Featured Posts

Breaking

Sunday, 15 March 2020

औरैया में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग; वकील व उसकी बहन की मौत,

औरैया में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग; वकील व उसकी बहन की मौत, 

सपा एमएलसी पर हत्या का आरोप



औरैया में दिनदहाड़े दो गुटों में फायरिंग; वकील व उसकी बहन की मौत,
औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिनदहाड़े डबल मर्डर का मामला सामने आया है। मामला सदर कोतवाली इलाके के नारायणपुरगांव का है। यहां दो गुटों में हुई फायरिंग में गोली लगने से वकील मंजुल चौबे व उनकी बहन सुधा की मौत हो गई। 

मृतक के परिवार ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके भाई व गुर्गों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।

पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान में एमएलसी कमलेश पाठक व वकील मंजुल चौबे के बीच पुरानी रंजिश है। रविवार दोपहर कमलेश पाठक सदर कोतवाली इलाके के नारायणपुरगांव स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। जहां मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर मंजुल चौबे से विवाद हुआ। तभी दूसरे पक्ष से मंजुल चौबे व उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कमलेश व मंजुल गुट में आमने-सामने से फायरिंग हुई।

फायरिंग में मंजुल व उनकी बहन सुधा को गोली लगी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वकील के भाई अंशुल चौबे ने आरोप लगाया कि, एमएलसी कमलेश पाठक पक्ष से उनके भाई संतोष पाठक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से मंजुल चौबे व बहन पर गोली दागी है। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस अधिकारी के सामने रोते बिलखते मृतक के परिजन।

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I