Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 March 2020

आज बिरज में होरी रे रसिया... भक्ति के बीच होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहा हर कोई

आज बिरज में होरी रे रसिया... भक्ति के बीच होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहा हर कोई

 कान्हा की नगरी मथुरा में होली पर हर कोई रंगों में सराबोर नजर आ रहा है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में राधे राधे की गूंज के बीच भक्त रंग, अबीर व गुलाल से होली खेल रहे हैं। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु तो होली का आनंद ले रहे हैं।

 विदेशी सैलानियों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है होली का रंग। न उन्हें कोरोना का भय ही सता रहा है और न ही उन्हें रंगों से किसी तरह का परहेज दिखाई दे रहा है। होली के गीत भले ही उन्हें समझ नहीं आ रहे हों, लेकिन ढोल की धुन पर थिरककर आनंद जरुर ले रहे हैं।



बांकेबिहारी मंदिर में अपनी-अपनी टोलियों के साथ पहुंच रहे श्रद्धालु एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं। वृंदावन में जगह जगह फूल होली, लड्डू होली के साथ-साथ लट्ठमार और जलेबी होली खेली जा रही है। जतीपुरा स्थितश्री गिरिराज जी महाराज मंदिर में श्रृंगार आरती के बाद फूलों की होली खेली गई।
आज से तीन दिन रंगों की होली

8 मार्च यानी चतुर्दशी से 3 दिन तक रंग वाली होली खेली जाएगी। रंगों का ये उत्सव मंदिरों में भी मनाया जाएगा। इसमें सूखे फूलों के रंगों के साथ ही अबीर, गुलाल और अन्य रंग भी उड़ाए जाएंगे।

आज बिरज में होरी रे रसिया... भक्ति के बीच होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहा हर कोई
बांके बिहारी मंदिर में भक्तों पर चढ़ा होली का रंग।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I