राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान दिल्ली में रामनवमी बाद;
भूमि पूजन पर खुद पीएम के रहने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख की घोषणा अब दो अप्रैल के बाद दिल्ली में होगी।दो अप्रैल को रामनवमी है। भूमि पूजन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसलिए उनकी उपस्थिति व शुभ मुहुर्त के मद्देनजर तारीख का ऐलान होगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अपना दो दिवसीय दौरा खत्म कर रविवार को दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि, वे पीएम से मुलाकात कर उनसे मंदिर निर्माण की तैयारियों की रिपोर्ट देंगे।
मिश्र ने भारत सरकार की कंपनी एनबीसीसी के पूर्व चेयरमैन व सीएमडी अरुण कुमार मित्तल और निजी क्षेत्र की निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के प्रमुख इंजीनियर दिवाकर त्रिपाठी के साथ बैठक की।
विराजमान रामलला, राममंदिर के 70 एकड़ के परिसर समेत विहिप की कार्यशाला में हुई तैयारियों का जायजा लेने के बाद तय हुआ कि अयोध्या में 3-4 मार्च को ट्रस्ट की संभावित बैठक अब नहीं होगी। मिश्र ने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए कुशल इंजीनियरों की टीम तय की जाए। इसके बाद ट्रस्ट की बैठक व भूमि पूजन की तिथि तय होगी।
रामनवमी पर भूमि पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। रामनवमी पर यहां 15 से 20 लाख लोग आते हैं। वे भगवान के दर्शन करें, पूजन करें और अपने घर जाएं, यह हमारा पहला कर्तव्य है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment