मुरादाबाद में लोगों ने नहीं लिया सबक, थोक बाजार में उमड़ी भीड़;
यूपी में अब तक 33 पॉजिटिव मामले
कोरोनावायरस के खतरे के बावजूद लोग जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। मुरादाबाद में मंगलवार सुबह कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई। सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।सभी सब्जी, फल खरीदते नजर आए। खाद्य सामग्रियों की मांग अचानक बढ़ने से कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। सब्जियों व दाल के दाम 5 से 10 रुपए अचानक बढ़ गए हैं। मुरादाबाद 25 मार्च तक लॉक डाउन है। यहां एक शख्स में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था।
सीएम योगी ने दी लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की हिदायत; यूपी पुलिस ने 500 से अधिक एफआईआर दर्ज की
यूपी के 19 जिले लॉक डाउन, 33 लोगों में कोरोना पॉजिटिव
योगी सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को लॉक डाउन किया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 33 केस सामने आए हैं। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ के 8, नोएडा में 8 और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।हालांकि, आगरा में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व लखनऊ में 1-1 कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 447 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिनका सैंपल लिया गया है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment