Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 March 2020

अब तक 33 केस: पहले दिन नियम तोड़ घर से बाहर निकलने पर 228 एफआईआर

अब तक 33 केस: पहले दिन नियम तोड़ घर से बाहर निकलने पर 228 एफआईआर

 कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के 16 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था। लेकिन उसके बाद अयोध्या, जौनपुर, चंदौली को भी लॉक डाउन कर दिया गया। बावजूद इसके लोगों ने इसे हल्के में लिया।

 नतीजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सीएम योगी ने भी नाराजगी जताई। पुलिस व जिला प्रशासन से सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया। देर शाम तक यूपी के 16 जिलों में 228 एफआईआर दर्ज हुई। लॉकडाउन के दौरान वाहन लेकर निकले लोगों से 22,85,651 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 10754 वाहनों के चालान हुए और 645 वाहनों को सीज कर दिया गया।


यहां इतने मामले दर्ज हुए






सबसे ज्यादा गाजियाबाद में कार्रवाई हुई। यहां 70 मामले दर्ज हुए। इसके बाद लखनऊ में 56, नोएडा में 11, अलीगढ़ में 3, मेरठ में 22, सहारनपुर में 16, बरेली में 4, पीलीभीत में एक, कानपुर में 22, प्रयागराज में छह, वाराणसी में 11 केस दर्ज हुए।

यूपी 112 के लिए 31.5 करोड़ जारी

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के बाद भी यूपी 112 के पुलिसकर्मी अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे हैं। योगी सरकार ने यूपी 112 के निर्बाध संचालन के लिए 31.5 करोड़ रुपए जारी किए हैं। एडीजी असीम अरुण ने बताया कि, ये धनराशि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए जारी हुई है। इस धनराशि में से 9.5 करोड़ रुपए पीआरवी कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स, सूट और 22 करोड़ रुपए डीजल, पेट्रोल, टेक्नोलॉजी पर खर्च किया जाएगा।

मालवाहक गाड़ियों को न रोका जाए

अपर मुख्य सचिव ने समस्त मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त लखनऊ व गौतमबुद्धनगर और लॉक डाउन वाले जिलों के अफसरों को निर्देश दिया है कि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले मालवाहक ट्रकों व अन्य वाहनों को न रोका जाए।

लखनऊ कमिश्नर ने जारी किए निर्देश-


  • जबतक कोई इमरजेंसी न हो अनावश्यक रुप से न निकलें।
  • एसेंशियल सर्विस देने वाले तथा एसेंशियल सर्विस के विभागीय कर्मियों को पास निर्गत होंगे।
  • आफिस स्टाफ एक बार टाइमिंग पर पहुच जाएं तो बाहर नही निकलेगें, ड्यूटी समाप्ति के उपरान्त बाहर निकलकर सीधे अपने घऱ जाएगा अनावश्यक कहीं नहीं जाएगा।
  • एक मोटर साइकिल पर दो लोग नही चलेगें सम्पूर्ण कागजात, विभागीय आईडी, ड्यूटी पास, साथ रखेगें यदि ऐसे कागजात नही पाए गए तो कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
  • आपात कालीन चिकित्सीय सुविधा में निकलने वाला व्यक्ति मेडिकल कागजात स्वयं अपने पास रखेंगे और पूछे जाने पर दिखाएंगे।
  • यदि कोई अनावश्यक रुप से घूमता पाया गया तो लाकडाउन उल्लघन में गाडियां सीजकर मुकदमा पंजीकृत होगा।

यूपी के 19 जिले लॉक डाउन, 33 लोगों में कोरोना पॉजिटिव

योगी सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को लॉक डाउन किया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 33 केस सामने आए हैं। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ के 8, नोएडा में 8 और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हालांकि, आगरा में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व लखनऊ में 1-1 कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 447 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिनका सैंपल लिया गया है।कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 8398 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं।
अब तक 33 केस: पहले दिन नियम तोड़ घर से बाहर निकलने पर 228 एफआईआर
लखनऊ पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को शर्मिंदा किया।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I