Featured Posts

Breaking

Monday, 23 March 2020

सब्जी मंडी में दिखी भीड़; पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किया तितर-बितर,

सब्जी मंडी में दिखी भीड़; पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किया तितर-बितर, 

10 दिन में नहीं मिला कोई नया कोरोना का केस

 उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अब तक कोरोनावायरस के 8 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से सात लोग ठीक होकर घर आ चुके हैं। 8वां केस बेगलुरू से आई रेलवे अधिकारी की बेटी का है।

 13 मार्च को महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब उसकी हालत में सुधार है। उसे क्वारंटाइन में रखा गया है। बीते 10 दिनों में आगरा से कोई नया केस सामने नहीं आया है।

फिलहाल जिले को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को लॉकडाउन की पहली सुबह सब्जी मंडी, फल, राशन व दूध की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। इसी के साथ कालाबाजारी शुरू हो गई है।

अचानक बढ़ गए सब्जी, फल के दाम; दुकानों पर दिखी भीड़, प्रशासन ने सील की जिले की सीमाएं






पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाई सब्जी दुकानें

आगरा प्रशासन ने घर-घर जाकर दूध बांटने, न्यूज पेपर हॉकर्स को सुबह पांच से आठ बजे तक लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रखा है। इस बीच सब्जी मंडी में दुकानें भी लगीं। इससे पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर से मुनादी कराई कि दो घंटे में लोग जरूरत का सामान खरीद लें और उसके बाद मंडी बन्द करा दी जाएगी। कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद उड़ी अफवाहों के चलते मंडी में सब्जी लेने वालों की खूब भीड़ हो गयी।

सब्जियां औने पौने दामों में बिकने लगी और परेशान होकर पुलिस ने जब मंडी खाली करानी चाही तो भीड़ को तितर बितर करने के लिए उन्हें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि इसमें किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


सब्जी व सभी दालों के दाम में 5 रुपए बढ़े

लॉकडाउन के चलते रोज कमाने व रोज खाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। सब्जी और अनाज की कालाबाजारी शुरू हो गयी है। 80 रुपए किलो की भिंडी अब 100 में, आलू 20 रुपए की जगह 25 में बिक रही है। इसी तरह फुटकर दुकानदारों ने सभी दालों पर 5 रुपए किलो अधिक लेना शुरू कर दिया है।

जिले में सात हजार लोग क्वारंटाइन, घर से बाहर निकले तो होगी जेल

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने 3 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया है। जिन सात लोगों में कोरोनावायरस मिला है, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हेल्थ सर्वे में खांसी, जुकाम, बुखार मिलने पर भी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इस तरह कुल सात हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है, अगर वे घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया जाएगा।

सब्जी मंडी में दिखी भीड़; पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किया तितर-बितर,
सब्जी की दुकानों को बंद कराते पुलिसकर्मी।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I