Featured Posts

Breaking

Monday, 16 March 2020

अब हाथ धुलने के बाद ही कर पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन,

अब हाथ धुलने के बाद ही कर पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, 

मंदिर प्रशासन ने लागू की व्यवस्था

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिएवाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में बिना हाथ धुले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर में प्रवेश से पहले अब श्रद्धालुओं को आवश्यक रूप से हाथ सैनिटाइजर से धुलना होगा।

यह व्यवस्था मंदिर प्रशासन ने लागू कर दी है। सोमवार को दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के हाथ धुलवाकर ही उन्हें प्रवेश दिया गया।


देश- विदेश से आते हैं श्रद्धालु

काशी विश्वनाथ मंदिर में देश- विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इससे बचने का एक मात्र उपाय सतर्कता और सफाई ही है। इसको लेकर धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के दिशा निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने यह कार्य शुरू किया है। मंदिर में वर्तमान समय में गेट नंबर 4 और 5 से प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों गेट से प्रवेश करने वालों सभी श्रद्धालुओं को बीच में रोककर हाथ धुलवाया जा रहा है।

सुरक्षाकर्मियों व मंदिर के कर्मियों को दिए गए मास्क

मंदिर के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ मंदिर के सुविधा केंद्र पर भी कर्मचारियों को ग्लब्स और मास्क लगानेऔर काउंटर को हर आधे घंटे पर साफ करने का निर्देश भी दिया गया है।

महादेव मंदिर में भगवान को पहनाया था मास्क

इससे पहले वाराणसी के पहलादेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी ने भगवान शिव को मास्क पहला दिया था। मंदिर के पुजारी कृष्णा आनंद पांडे ने बताया कि कोरोनावायरस पूरे देश में फैल रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए हमने भगवान शिव को मास्क पहनाया है। यह ठीक वैसे ही है जैसे गर्मी में हम मंदिर में एसी लगाते हैं और सर्दी में भगवान को कपड़े पहना देते हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से शिव की प्रतिमा को नहीं छूने की अपील की है। अगर कई लोग इस प्रतिमा को छुएंगे तो वायरस फैलने की संभावना बढ़ जाएगी

अब हाथ धुलने के बाद ही कर पाएंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन,
हाथ धुलकर मंदिर में दर्शन के लिए जाते श्रद्धालु।
मंदिर पर जागरुकता के लिए पोस्टर चस्पा।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I