अतिक्रमण हटवाने पहुंची नगर निगम की टीम पर पथराव, फायरिंग,
चार कर्मी हुए घायल
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार दोपहर कृष्णापुरी तिराहे पर अतिक्रमण हटवाने गई नगर निगम की टीम पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया।रूक-रूक कर फायरिंग भी की गई। नगर निगम की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पथराव में नगर निगम के कई कर्मचारी घायल हुए हैं।
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अतिक्रमणकारियों पर काबू पाया। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की कई गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे कर्मचारियों के चोटें भी आई हैं। अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की टीम पर फायरिंग भी कर दी। अपनी जान बचाकर कर्मियों को भागना पड़ा। फोर्स मौके पर तैनात की गई है।
नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग अतिक्रमण हटाने के लिए आए थे और अतिक्रमणकारियों ने अपने पशुओं को रोड पर बांध रखा था। जब उनसे पशुओं को हटाने के लिए कहा तो हमला कर दिया गया। जेसीबी चालक के साथ-साथ कई लोगों को चोटें आई हैं और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment