6 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होगी मोस्ट कॉमन बुड़बक,
दहेज प्रथा पर आधारित है यह फिल्म
इन दिनों सिनेमा हो या वेब, दोनों मीडियम में ऐसी कहानियों को पसंद किया जा रहा है जो यूपी, बिहार या छोटे शहरों से जुड़ी होती हैं।इस फार्मूले को शशांक कुमार ने भी अपनी फिल्म मोस्ट कॉमन बुड़बक के लिए आजमाया है।यह फिल्म दहेज प्रथा को छूती है जो आज भी यूपी, बिहार, झारखंड और एमपी जैसे राज्यों में है। इस फिल्म मेंलीड रोल में रॉबर्ट डॉमनिक डिसूजा और रजनी कटियार हैं।
सबसे बड़ी बात है कहानी के मांग के अनुसार बिना सेट लगाए रियल लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गई है। फिल्म के लीड रोल में रॉबर्ट डॉमनिक डिसूजा और रजनी कटियार हैं। ये दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और कहानी इन्हीं दोनों के इर्दगिर्द घूमती है। इन दोनों के प्यार में अमीरी और गरीबी का फासला दिखाया गया है।
फिल्म के निर्देशक शशांक कुमार बिहार पटना के रहने वाले हैं। वह फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर जब हर जगह जा रहे थे तभी उनकी मुलकात यूएफओ के दिग्गज लोगों से हुई और किस्मत से शशांक और उनकी बातचीत फिल्म को लेकर हुई।उन्होंने शशांक को अपनी फिल्म लेकर मिलने को बुलाया और वहीं सहाशंक और टीम की लगन को देख कर उन्होंने मदद करने का मन बना लिया था।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment