6 दिन बाद सामने आया हादसे का वीडियो,
बाइक के खंभे से टकराने के बाद 2 लोगों की हो गई थी मौत
साहित्यकारसर्वेश्वर दयाल सक्सेना के नाती समेत दो लोगों की दर्दनाक सड़क हादसे में8 मार्च को मौत हो गई थी। घटना के 6दिन बादइस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है किबाइक पर सवार दो युवक बेहद तेज रफ्तार से आते हैं और बिजली के पोल से टकरा जाते हैं। इसके बाद युवक दूर जाकर गिरते हैं।मरने वाले दोनों युवक कोतवाली थानाक्षेत्र के ही रहने वाले थे। मतकवैभव दयाल सक्सेना की पहचान राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार स्व. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के नाती के तौर पर हुई थी। दूसरा युवक अतुल विश्वकर्मा मुरलीजोत मोहल्ले का रहने वाला था। वह शहर में एक बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment