Featured Posts

Breaking

Thursday, 19 March 2020

कोरोना के 4 संक्रमित रोगी मिलने की फैली अफवाह;

कोरोना के 4 संक्रमित रोगी मिलने की फैली अफवाह; 

सीएमओ ने युवक पर दर्ज कराया केस

 उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस के 20 केस मिल चुके हैं। इससे लोगों में संक्रमण को डर है। सोशल मीडिया पर भी कोरोनावायरस को लेकर अफवाह फैल रही है। ऐसा ही मामला कानपुर में सामने आया है।

यहां बुधवार शाम तिलकनगर में 4 संक्रमित व्यक्तियों के मिलने की अफवाह खूब फैली, जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस को भी परेशान होना पड़ा। सीएमओ ने कल्यानपुर थाने में आईटी एक्ट के तहत एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।



कल्यानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष अस्थाना ने बीते बुधवार को वॉट्सऐप पर एक मैसेस वायरल किया था, जिसमें लिखा था- तिलक नगर में चार कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके बाद तिलक नगर इलाके में लोग भयभीत हो उठे।

स्वास्थ्य विभाग में भी इस वायरल मैसेज को लेकर पूरे दिन कौतूहल की स्थिति बनी रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम चारों मरीजों की तलाश में जुटी रही। सीएमओ ने इस वायरल मैसेज को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई। जिसमें यह मैसेज फर्जी पाया गया।

सीएमओ ने एसएसपी अंनतदेव तिवारी को पत्र लिखकर मैसेज वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा। पुलिस ने मनीष अस्थाना नाम के युवक के खिलाफ कल्यानपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया है। एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने कहा- लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोरोना के 4 संक्रमित रोगी मिलने की फैली अफवाह;
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई: पुलिस।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I