नोएडा में 47 साल की महिला कोविड-19 संक्रमित;
शहर में रोगियों की संख्या 9 हुई
मंगलवार को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। यहांआज 47 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महिला की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री जांच में सामने नहीं आई है। संक्रमित महिला नोएडा के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम का रहने वाला है। इसके बाद सोसाइटी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
73 दिन बाद खत्म हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन, तीन प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद घट गई थी भीड़
यदि किसी ने नियम को नहीं माना तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।सोसायटी का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 8076623612 व 6396776904 अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव के मोबाइल नंबर 8920191803 पर संपर्क किया जा सकता है।
नोएडा में अब संक्रमितों की संख्या 9 हुई
अब तक प्रदेश में कोरोना के 35केस सामने आए हैं। इनमें नोएडा के 9, आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, लखनऊ के 8और लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, शामली,जौनपुर में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।हालांकि, आगरा में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व लखनऊ में 1-1 कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।योगी सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 27 मार्च तक के लिए उत्तर प्रदेश को लॉक डाउन किया है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment