44 मैच बाद लिवरपूल की पहली हार, वाटफोर्ड ने 3-0 से हराया;
इस्माइला ने 6 मिनट में 2 गोल दागे
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में 17वें नंबर की वाटफोर्ड टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए टॉप पर काबिज लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया।ईपीएल में लिवरपूल की जनवरी 2019 से अब तक 44 मैच के बाद यह पहली हार है। मैच में वॉटफोर्ड के इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में 6 मिनट के अंदर 2 गोल दागे। यह गोल 54वें और 60वें मिनट में किए। एक अन्य गोल ट्रॉय डीनीने 72वें मिनट में किया।
लिवरपूल की इस सीजन में यह 28 मैच बाद पहली हार है। पिछले मैच में लिवरपूल ने वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-2 से हराया था। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने ईपीएल में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे।
लिवरपूल 79 पॉइंटके साथ अंक तालिका में शीर्ष पर
हार के बावजूद लिवरपूल प्रीमियर लीग में 79 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 28 में से 26 मुकाबले जीते, 1 हारा और 1 ड्रॉ रहा। अभी उसे प्रीमियर लीग में 11 मैच और खेलने हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी ने 27 मैच खेले हैं। लेकिन इसमें उसे 18 में जीत मिली, जबकि 6 हारे और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। उसके 57 अंक हैं। वहीं, वाटफोर्ड के 28 मैच में 27 अंक हैं। टीम ने 6 मैच जीते, 13 हारे और 9 ड्रॉ खेले हैं।https://ift.tt/3clxVZ
No comments:
Post a Comment