कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वाले 35 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए,
कल्पना टॉवर को लॉकडाउन किया गया
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर यहां के कल्पना टॉवर में रहने वाले अपने मामा से मिलने आयी थीं। यहां से लौटने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गई थी।इसके बाद से ही यहां के लोगों के अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। इस बीच स्वास्थ्य विभाग उस पार्टी में शामिल लोगों की जांच कराने की तैयारी कर रहा है। इनमें से विपुल टंडन के परिवार के आठ लोगों को देर शाम संक्रामक रोग चिकित्सालय (आईडीएच) में जांच के लिए भेजा गया। शुक्रवार देर शाम 35 मरीजों के सैंपल लिए गए। रात में मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब भी खुलवाई गई।
सीएमओ ने बताया कि उस पार्टी में 65 लोग शामिल थे। इनकी जांच कराई जाएगी। विपुल टंडल उनके परिजनों सहित इस अपार्टमेंट से आठ लोगों की जांच कराई जा रही है। देर शाम स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि सागर विला अपार्टमेंट में भी एक महिला को बुखार आ रहा है। कोरोना जैसे लक्षण हैं। इस पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम अपार्टमेंट से इस महिला को आईडीएच में जांच के लिए गई।
कल्पना टावर में लॉकडाउन
नगर निगम ने विष्णुपुरी स्थित कल्पना टावर अपार्टमेंट को लॉकडाउन कर दिया गया है। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने वहां पहुंचकर अपार्टमेंट का गेट बंद कराकर लॉकडाउन कराया। इसमें आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार ने इस अपार्टमेंट के साथ ही स्वरूप नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने की आशंका में सैनिटाइजेशन कराया। सैनिटाइजेशन के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर तुरंत टीम बनाई गई।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment