मामूली विवाद पर दो गुटों में जमकर फायरिंग, पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया,
4 को भेजा जेल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो गुटों में हुई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस के अनुसार, मामला तीन दिन पुराना है। पुलिस ने इस प्रकरण में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से चार लोगों को जेल भेजा गया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर का है। तीन दिन पूर्व यहां कबाड़ी बाजार के पीछे दो गुट आपसी विवाद को लेकर आमने-सामने आए। मारपीट के बाद दोनों गुटों की तरफ से असलहे निकल आए। लोग एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे। तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बनाने वाला शख्स पुलिस को बुलाने की बात कह रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया था।
डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि, 9 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चार लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। दोनों तरफ से मुकदमा लिखा गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment