सिंधु 3 साल बाद टॉप-6 से बाहर,
7वें नंबर पर पहुंचीं; साइना नेहवाल 20वीं पायदान
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधु तीन साल बाद टॉप-6 से बाहर हुई हैं। पिछले दिनों ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। सिंधु को एक पायदान का नुकसान हुआ है।यिंग अब एक नंबर पर
स्पेन की कैरोलिना मारिन एक पायदान ऊपर छठे पर पहुंच गई हैं। ताइवान की ताई जू यिंग नंबर-1 पर पहुंच गई हैं। वहीं पूर्व नंबर-1 चीन की चेन यू फेई दूसरे पर आ गई हैं। साइना नेहवाल पहले ही तरह 20वें नंबर पर बरकरार हैं। पुरुष कैटेगरी में कोई भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं हैं। साई प्रणीत तीन पायदान नीचे 13वें नंबर पर आ गए हैं। किदांबी श्रीकांत 20वें पर हैं।सिंधु का खराब फॉर्म जारी
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम थी। अगर वे यहां फाइनल तक पहुंचती तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता था।https://ift.tt/392qFUm
No comments:
Post a Comment