Featured Posts

Breaking

Saturday, 21 March 2020

उप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हुई; नोएडा में एक और संक्रमित पाया गया, 

सोसायटी दो दिन के लिए लॉकडाउन की गई

 दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। इस सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा।

 यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है। सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है। यह शख्स फ्रांस से लौटा था। लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा। इस बीच उप्र में कोरोनवायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है।

कोरोनावायरस से प्रभावित डेली वर्कर्स को पूरा वेतन देगा टाटा ग्रुप, 24 मार्च से बंद होगा पुणे प्लांट





अधिकारियों की तरफ से जारी आदेश में साफ लिखा है कि कोरोना का मरीज मिलने की वजह से सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी को पूरी तरह से (आवासीय टॉवर भी) सील किया जाता है। यह लॉकडाउन 21 तारीख को सुबह 10 बजे लगाया गया है और 23 तारीख को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। नोएडा का यह कोरोना का 5वां मामला है।
वहीं लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अब तक प्रदेश में 24में कोरोनाजवायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 5, लखनऊ में 8, लखीमपुर खीरी में एक में कोरोना को पुष्टि हुई है। अब तक कुल 984 टेस्ट निगेटिव पाए गए जबकि 157 के टेस्ट का इंतजार है। अब तक एयरपोर्ट पर 24580 की थर्मल स्कैनिंग हुई है।



नोएडा में डीएम ने जारी किया आदेश
नोएडा में डीएम ने जारी किया आदेश
The number of infected patients in UP was 24; Another infected found in Noida, society locked for two days


source https://www.bhask'com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I