अब तक 19 टेस्ट पॉजिटिव: लखनऊ में दो और मरीज मिले,
चित्रकूट में मंदिरों पर लगा ताला
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को कोरोनावायरस के दो और टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। एक संक्रमित शख्स लखनऊ का तो दूसरा लखीमपुर जिले का रहने वाला है। दोनों हाल ही में विदेश से लौटे थे।अबतक उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 19 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें आगरा में 8, लखनऊ में 5 व नोएडा में 4 व गाजियाबाद में दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिला है। नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, धार्मिक नगरी चित्रकूट में महाराजाधिकाराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर व कामतानाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं।
अमेरिका व तुर्की से लौटे थे दोनों युवक
लखनऊ का रहने वाला एक युवक हाल ही में अमेरिका की यात्रा से वापस स्वदेश लौटा है। उस समय कोरोनावायरस के लक्षण नहीं थे। लेकिन, घर आने के बाद लक्षण दिखाई दिए। जिस पर उसने जांच कराई तो टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसे आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, लखीमपुर का रहने वाला एक व्यक्ति तुर्की से लौटा है। उसका भी टेस्ट पॉजिटिव आया है।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया- 2 और रोगियों की संक्रमण से पुष्टि हो गईहै। वर्तमान में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या लखनऊ में 5 हो गयी है। बुधवार को यहां एक रेजीडेंट डॉक्टर का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद से टीम में शामिल सभी डॉक्टरों का सैंपल लिया गया है।
चित्रकूट में होटल खाली करने के आदेश, मंदिरों पर लगा ताला
कोरोनावायरस का असर चित्रकूट में भी देखने को मिल रहा है। यहां 31 मार्च तक कामदगिरि परिक्रमा और कामतानाथ के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। मझगवां एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया- होटल, लॉज, रेस्टोरेंट संचालकों को आज 12 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।राम घाट स्थित मंदिर महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में भी आज ताला लगा दिया गया। सुबह पूजन और शाम को आरती व भगवान का भोग सेवायतों द्वारा संपन्न होगा।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment