गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या;
घात लगाकर बदमाशों ने सिर पर किया वार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर शनिवार रात पड़ोसी के घर से अपने घर वापस हो रहा था। तभी घात लगाए बैठे हमलावरने वारदात को अंजाम दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला शख्स बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड के आरोपी डॉक्टर कफील के सगा मामा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुट गई है। शुरूआती जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
राजघाट थाना इलाके के अलहदादपुर बनकटीचक निवासी नुसरतुल्लाह वारसी उर्फ दादा (55 साल) शनिवार रात पड़ोसी सिराज तारिक के घर कैरम खेलने गए थे। रात करीब 10:45 बजे वे घर के लिए निकले। नुसरत अभी अपने मकान के बगल स्थित मकबरे के मुख्य गेट पर पहुंचे थे। तभी उन्हें एक युवक मिला। संभव उससे नुसरत पहले से परिचित थे। नुसरत ने उसके कंधे पर हाथ रखते हुए बातचीत करते हुए घर तक गए। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर नुसरत के सिर पर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर युवक फरार हो गया था।
अभी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला
घटना की सूचना पाकर एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता, एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी है। लेकिन अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment