Featured Posts

Breaking

Friday, 21 February 2020

लोगों ने बीएचएमएस डिग्री धारक को झोलाछाप कहकर मारा ताना; तनाव में डॉक्टर ने खुद को लगाई आग

लोगों ने बीएचएमएस डिग्री धारक को झोलाछाप कहकर मारा ताना; तनाव में डॉक्टर ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने का वाला मामला सामने आया है। यहां एक होम्योपैथी डॉक्टर ने गुरुवार को खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा लिया। लपटों से घिरा डॉक्टर क्लीनिक से बाहर भागा तो लोग वीडियो बनाते दिखे। इसी बीच एक युवक ने आग पर काबू पाते हुए मॉल रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचावाया।

लेकिन डॉक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया। लेकिन परिजन किसी निजी अस्पताल लेकर चले गए। दरअसल, होम्योपैथी डॉक्टर खुद को झोलाछाप कहे जाने से तनाव में था। लोग उसे झोलाछाप कहकर ताना मारते थे।

पिता के क्लीनिक में बैठते हैं डॉक्टर संदीप





लाल बंगले में रहने डॉक्टर संदीप सिंह बीएचएमएस डिग्रीधारक हैं। रेलबजार थाना क्षेत्र स्थित मीरपुर में संदीप सिंह अपने पिता इंद्रजीत सिंह के क्लीनिक में बैठते थे। संदीप सिंह पर झोलाछाप डॉक्टर होने का आरोप लगता था। इसके साथ ही लोगों ने यह भी अफवाह उड़ा दी थी कि संदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

जिसे लेकर वह और भी तनाव में रहने लगे थे। गुरुवार को डॉक्टर ने खुद को आग के हवाले कर लिया। आग का गोला बनकर डॉक्टर मदद के लिए क्लीनिक से बाहर की तरफ भागा। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और पुलिस को सूचना देने के साथ ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है, 80 फीसदी शरीर झुलस चुका है। यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है।


ताने मारने वालों पर होगी कार्रवाई

रेलबाजार इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि, शुरूआती जांच में यह बात सामने आई कि उन्हे कुछ लोग झोलाछाप डॉक्टर कह कर परेशान करते थे। इसके साथ ही मुकदमा लिखाने की धमकी देते थे। जिसकी वजह से वो तनाव में रहते थे। ऐसे लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। परिजनों की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसी अधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लोगों ने बीएचएमएस डिग्री धारक को झोलाछाप कहकर मारा ताना; तनाव में डॉक्टर ने खुद को लगाई आग
लपटों से घिरा डॉक्टर।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I