Featured Posts

Breaking

Friday, 21 February 2020

योगी सरकार ने 4 रेलवे स्टेशन के नाम बदले; 163 साल पुराने इलाहाबाद जंक्शन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन

योगी सरकार ने 4 रेलवे स्टेशन के नाम बदले; 163 साल पुराने इलाहाबाद जंक्शन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज में स्थित चार रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। इनमें प्रयागराज का का मुख्य स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन समेत इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद छिवकी और प्रयाग घाट स्टेशन है।

गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक अब इन स्टेशनों के नाम क्रमश: प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज सिटी, प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज कर दिया गया है। ये चारों स्टेशन प्रयागराज शहर में 12-14 किमी. के दायरे में हैं।

जिस इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन किया गया है वह 163 साल पुराना है। इलाहाबाद जंक्शन से ब्रिटिशकाल में 1857 में फरवरी माह में कानपुर की तरफ 41.8 किमी ट्रेन ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। इसके बाद 1859 में इलाहाबाद से कानपुर के बीच ट्रेन संचालन शुरू हुआ। साल 1947 में जब देश को आजादी मिली तो इस स्टेशन का नए सिरे से बनाया गया। 22 मार्च 1955 को देश को पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसकी नींव रखी थी।

साल 2018 में बदला गया था इलाहाबाद का नाम

2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। उसके बाद राज्य एवं निगम के तमाम कार्यालयों में इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखा गया। हालांकि केंद्र सरकार के अधीन कार्यालयों में अभी प्रयागराज का नामकरण नहीं हुआ है। स्टेशनों के नाम बदले जाने के साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा इन स्टेशनों के कोड भी बदले जाएंगे। हालांकि, इस बारे में रेलवे की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।


योगी सरकार ने 4 रेलवे स्टेशन के नाम बदले; 163 साल पुराने इलाहाबाद जंक्शन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन
स्टेशन का नाम बदलने के साथ ट्रेनों पर भी दर्ज होगा प्रयागराज।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I