Featured Posts

Breaking

Wednesday, 15 January 2020

सीएसआई टॉवर के फ्लैट में सिलेंडर विस्फोट

सीएसआई टॉवर के फ्लैट में सिलेंडर विस्फोट

दीवार में पड़ी दरार, कोई हताहत नहीं

सीएसआई टॉवर के फ्लैट में सिलेंडर विस्फोट

राजधानी लखनऊ में गोमती नगर स्थित सीएसआई टॉवर के एक फ्लैट में बुधवार दोपहर अचानक सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। जिससे आग लग गई। धुआं उठने पर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फ्लैट में कोई रहता नहीं है, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। सिलेंडर ब्लॉस्ट होने से एक दीवार में दरार पड़ गई है। इस बिल्डिंग में कई आईएएस व आईपीएस रहते हैं।



सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि, गोमती नगर इलाके में सीएसआई टॉवर स्थित है। यहां तीसरे मंजिल पर फ्लैट नंबर 203 में डॉक्टर रंजना पांडेय रहती हैं। लेकिन वे आती जाती रहती हैं। बुधवार की दोपहर आसपास के लोगों ने फ्लैट के भीतर से धुआं उठते हुए देखा। उन्होंने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि, आग कुकिंग सिलेंडर में विस्फोट के चलते फैली। शॉर्ट सर्किट के चलते अग्निकांड की आशंका जताई जा रही है। घर का सामान जला है। बताया कि, फ्लैट को गोदाम बनाया गया था। कपड़े, किताबें व अन्य सामान घर में जमा थे। किचेन में सिलेंडर फटने से दीवार में दरार पड़ गई है।
source https://www.bhaskar.com

आग पर काबू पाता अग्निशमन कर्मी।
सीएसआई टॉवर में डॉक्टर के फ्लैट में लगी थी आग।
सिलेंडरों को बाहर निकाला गया।



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I