देशद्रोह में फंसे जेएनयू छात्र शर्जील इमाम के समर्थन में एएमयू में लगे नारे
प्रशासन ने कहा- छात्रों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ विश्वविद्यालय (एएमयू) में देशद्रोह के मुकदमे के फंसे जेएनयू छात्र शर्जील इमाम के समर्थन में मंगलवार देर शाम को एएमयू में कुछ छात्रों ने मार्च निकाला।मार्च विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी कैंटीन से डक प्वाइंट तक निकाला गया। इसके बाद सभा कर छात्र-छात्राओं ने शर्जील की गिरफ्तारी का विरोध किया गया। मामला संज्ञान में आने पर एएमयू प्रशासन ने कहा कि जो छात्र इस मार्च में शामिल थे उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विद्यार्थी इमाम के समर्थन में हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर शामिल हुए थे। मार्च में एनआरसी, सीएए और भारत सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। शर्जीलके समर्थन में मंगलवार को जेएनयू और जामिया विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने मार्च निकाला।
कैंपस में मार्च निकाला गया, एएमयू इसकी निंदा करता है
राहत अबरार, प्रवक्ता, एएमयू ने कहा-शर्जील के समर्थन में एएमयू में 50 से 60 छात्रों ने बैठक के बाद कैंपस में मार्च निकाला है। उसके भाषण को सही ठहराया है। इसकी एएमयू प्रशासननिंदा करता है। ऐसे छात्रों चिह्नित किया जा रहा है। जांच के बाद अनुशासनात्मक समिति की ओर से इन पर कार्रवाई करायी जाएगी।एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि शर्जील इमाम के समर्थन में एएमयू के छात्रों ने बैठक करने के बाद मार्च निकाला है। एएमयू इंतजामिया की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस भी मार्च से जुड़े फोटो व वीडियो जुटा रही है। सभी को चिह्नित करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
शर्जीलको बिहार से गिरफ्तार किया गया था
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में आपत्तिजनक भाषण देने वाले आरोपी शर्जील इमाम को पुलिस ने जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने शर्जील के भाई मुजम्मिल और उसके एक सहयोगी को जहानाबाद से हिरासत में लिया गया था।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment