Featured Posts

Breaking

Thursday, 30 January 2020

वसंत पंचमी पर्व पर सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी,

वसंत पंचमी पर्व पर सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी, 

गंगा पूजन के बाद उड़ाई पतंग

माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्ववसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संगम में डुबकी लगाई। इसके बादउन्होंनेसे पूजा की। स्नान-दान के बाद योगी ने पतंग उड़ाई। वे बुधवार को ही गंगा यात्रा के साथ प्रयागराज पहुंच गए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, महेंद्र सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।

मौनी अमावस्या पर्व: संगम में सुबह से ही पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु, अब तक 40 लाख ने डुबकी लगाई

वसंत पंचमी पर स्नान को लेकर घाटों और पांटून पुलों पर खास सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने गुरुवार को करीब 75 लाख श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने का अनुमान लगाया है। 2560 बीघा क्षेत्रफल में बसाए गए मेले को तीन जोन व सेक्टर में बांटा गया है।मेला प्रशासन के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पांच लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

22स्नान घाट बनाए गए हैं

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि, मेला परिक्षेत्र के सात किमी दायरे में श्रद्धालुओं के लिए 22 स्नान घाट बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिएपीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस केजवान लगाए गए हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है। गुरुवार को इंटर तक के सभी स्कूलों में छुट्टी है।
माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व-
तारीखप्रमुख स्नानश्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान
30 जनवरीबसंत पंचमी75 लाख
09 फरवरीमाघी पूर्णिमा75 लाख
21 फरवरीमहाशिवरात्रि15 लाख


वसंत पंचमी पर्व पर सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी,
सीएम योगी ने गुरुवार तड़के ही संगम में स्नान किया।
योगी ने साथ भाजपा प्रदेशअध्यक्ष और कैबिनेट के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
संगम में पूजा के बाद योगी ने पतंग उड़ाई।
संगम में डुबकी के बाद सीएम ने गंगा की पूजा की।
माघ मेला में प्रशासन की तरफ से सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर के सभी स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई है।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I