भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगरा पहुंचेंगे जेपी नड्डा
सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा आज पहली बार आगरा आएंगे। वे यहां कोठी मीना बाजार मैदान में सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।सीएए के समर्थन में भाजपा क्षेत्रीय रैलियां आयोजित कर रही है। इससे पहले वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में रैलियां हो चुकी हैं।
सीएए के विरोध में संभावित प्रदर्शन से सतर्क हैं अधिकारी
पुलिस को आशंका है कि काफिले के मार्ग और सभा स्थल पर सीएए के विरोध में कुछ दल विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक किसी ने विरोध का ऐलान नहीं किया है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस सिविल ड्रेस में यहां पर बुधवार शाम से ही सतर्क है।सामाजिक समरसता में जुटी आरएसएस, भाजपा
सीएए को लेकर दूसरे सहयोगी संगठनों के साथ आरएसएस और भाजपा लोगों के भ्रम को दूर करने में जुटी है। लोगों को जागरूक कर उन तक सही तथ्य पहुंचाए जा रहे हैं। रैली के लिए भाजपा आगरा के अलावा ब्रजक्षेत्र के 5 जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्र से भीड़ जुटा रही है।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment