Featured Posts

Breaking

Monday, 27 January 2020

जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का हंगामा

जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का हंगामा 

पुलिस टीम पर किया पथराव, एसडीएम जख्मी

 जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जमीनों का मुआवजाबढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को झड़प हो गई।

गुस्साए किसानों ने कई वाहनों में तोड़फोड कर दिया। इस दौरान किसानों को नियंत्रित करने में जुटींएसडीएम गुंजा सिंह समेत कई पुलिसकर्मीघायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा।


जिला प्रशासन की टीम जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रोही गांव मेंजमीन का अधिग्रहण करने गई थी।

वहांधरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाने की कोशिश की तो वे भड़क गए।उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। इस पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह भी घायल हुईहैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कई गाड़ियों में की तोड़फोड़

सोमवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अधिगृहीत जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही पुलिसने धरने पर बैठे किसानों को उठाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सैकड़ों किसान भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।


बताया जा रहा है कि उग्र किसानों ने पथराव के दौरान आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा, पथराव में वह बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर सवार हो कर पुलिस के जवान कब्जा हटवाने के लिए गए थे।

यह घटना एक अपवाद की तरह: डीएम

नोएडा के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि पिछले सात महीनों के दौरान इस तरह की एक भी घटना सामने नहीं आयी थी। इसलिए मुझे ऐसा लग रहा था कि किसान अपनी इच्छा से ही अपने जमीनें दे रहे हैं। यह मामला एक अपवाद की तरह है।
जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का हंगामा
पथराव में चोट लगने के बाद एसडीएम जेवर गुंजा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किसानों के पथराव में घायल हुई एसडीएम गुंजा सिंह।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I