5 दिवसीय गंगा यात्रा का आज अटल घाट पर होगा समापन,
27 जनवरी को शुरू हुई थी 1,238 किलोमीटर की यात्रा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से शुरू की गई पांच दिवसीय यात्रा का आज कानपुर में समापन हो जाएगा। बलिया और बिजनौर से चली दो गंगा यात्राओं का संगम शुक्रवार को गंगा बैराज पर होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद अटल घाट पर भव्य आरती और गंगा पूजन होगा। यहीं निषाद पार्क में एक गंगा यात्रा का समापन समारोह भी होगा, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।गंगा यात्रा; योगी ने मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में की पूजा अर्चना, कहा- गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों से जुड़ी हैं
अटल घाट पर दोनों यात्राएं पहुंचेंगी
बिजनौर की ओर से आ रही गंगा यात्रा बिठूर से गंगा बैराज पहुंचेगी। बलिया से आने वाली यात्रा शुक्लागंज से रवाना होकर शहर के विभिन्न घाटों से होते हुए दोहपर बाद अटल घाट पहुंचेगी। यहीं पर दोनों यात्राओं का मिलन होगा और मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह आदि इनका स्वागत करेंगे।क्या है गंगा यात्रा
यह यात्रा देश के 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों और 27 जिलों से होते हुएआज कानपुर पहुंचेगी। दोनों यात्राएं सड़क मार्ग से 1,238 और नाव से 150 किमी की दूरी तय करती हुई यहां तक पहुंचेंगी। ेन27 जनवरी को योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर से और राज्यपाील आनंदीबेन पटेल ने बलिया से इस यात्रा की शुरुआत की थी।source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment