बाइक शोरूम में लगी आग, 40 मिनट बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां
70 लाख से अधिक का नुकसान
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित मोटर साइकिल शोरूम में मंगलवार देर रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे करीब 50 बाइकें जलकर खाक हो गईं। अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।लोगों का आरोप है कि, सूचना देने के करीब एक घंटे के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिससे शोरूम पूरी तरह जल गया। शोरूम मालिक के अनुसार, इस अग्निकांड में 70 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
अजीतमल क्षेत्राधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि, सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। टोल प्लाजा से जेसीबी बुलवाकर शटर को तुड़वाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पियूष ने कहा- 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान का आकलन किया जा रहा है। लैपटॉप, गाड़ियां व अन्य सामान जल गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment