Featured Posts

Breaking

Friday, 31 January 2020

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज,

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज, 

महिला समेत 5 लोगों की मौत

जिले में शुक्रवार शाम को यहां एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्टरी के अंदर से पटाखों के तेज धमाके हो रहे हैं।

 बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। मृतकों में एकमहिला समेत पांच लोगशामिल हैं।मौके पर शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद है और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।



पुलिस के अनुसार, जिले के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग पर गांव जसाला के पास गलत तरीके से चल रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद तेज धमाका हो गया।धमाके में एक महिला सहित पांचलोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। वहीं मौके पर ही धमाके में फैक्ट्री मालिक इंतजार के पुत्र फारुख की भी दर्दनाक मौत हुई। मौके पर अभी भी रुक रुक कर पटाखों के धमाके हो रहे हैं।

उधर इस मामले में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि अचानक फैक्ट्री में धमाका हुआ था धमाका इतना तेज था कि 1 किलोमीटर दूर बस स्टैंड तक का सुनाई दिया।जा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया तो वही मौके से 5 लोगों के शव बरामद किए गए।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज,
हादसे के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकान।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I