पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज,
महिला समेत 5 लोगों की मौत
जिले में शुक्रवार शाम को यहां एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्टरी के अंदर से पटाखों के तेज धमाके हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। मृतकों में एकमहिला समेत पांच लोगशामिल हैं।मौके पर शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद है और बचाव कार्य किया जा रहा है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
उधर इस मामले में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि अचानक फैक्ट्री में धमाका हुआ था धमाका इतना तेज था कि 1 किलोमीटर दूर बस स्टैंड तक का सुनाई दिया।जा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया तो वही मौके से 5 लोगों के शव बरामद किए गए।
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment