Featured Posts

Breaking

Tuesday, 7 January 2020

11 साल के बच्चे को निवाला बनाने से गुस्साए लोगों ने तेंदुए को घेरकर मार डाला

11 साल के बच्चे को निवाला बनाने से गुस्साए लोगों ने तेंदुए को घेरकर मार डाला

11 साल के बच्चे को निवाला बनाने से गुस्साए लोगों ने तेंदुए को घेरकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार दोपहर एक आदमखोर तेंदुए (गुलदार) ने 11 वर्षीय बालक पर हमलाकर उसे अपना निवाला बना लिया। हमले की खबर पाकर मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने खेत में छिपे तेंदुए को घेर लिया।

सूचना पाकर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे के बाद तेंदुआ दिखा तो भीड़ में शामिल किसी शख्स ने तेंदुए को गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई।



ग्रामीण बेहद गुस्से में थे। डीएम ने फायरिंग करने से लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद तेंदुए को खेत में घसीटा गया। उस वक्त वनकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी भी थे। लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। दरअसल, तेंदुए ने अब तक 6 लोगों पर हमला कर उन्हें मार डाला था।

इसलिए भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

नजीबाबाद तहसील के ग्राम भोगपुर गांव निवासी 11 वर्षीय प्रशांत पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। सोमवार दोपहर वह गांव से कुछ दूरी पर आयोजित भंडारे में अन्य बच्चों के साथ जा रहा था। लेकिन इसी बीच गन्ने के खेत से निकलते तेंदुए ने प्रशांत पर हमला कर उसे खेत में खींच ले गया। अन्य बच्चे शोर मचाते हुए अपने घरों की तरफ भागे। चीख पुकार सुनकर सैकड़ो ग्रामीणों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया। ग्रामीण लाठी-डंडे, धारदार हथियार व असलहे से लैस थे। शोर सुनकर तेंदुआ प्रशांत को छोड़कर दूसरे खेत में जा छिपा। ग्रामीण उसे ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि, प्रशांत की मौत हो चुकी है। शव देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया।

एसडीएम और सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच नोंकझोक भी हुई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से गन्ने के खेत को जोतना शुरू कर दिया और फायरिंग कर दी। डीएम रमाकांत पांडेय व एसपी सिटी लख्मी निवास मिश्र भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने ग्रामीणों को फायरिंग करने से रोका, लेकिन लोग नहीं माने। शाम साढ़े चार बजे ग्रामीणों की फायरिंग का शिकार तेंदुआ हो गया। अभी खेत में और तेंदुए के होने की आशंका जताई जा रही है।

बच्चे की मौत से काफी गुस्से में थे ग्रामीण: डीएम

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा- तेंदुए ने एक बच्चे पर हमला कर उसे मार दिया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा था और वहां पुलिस प्रशासन के अलावा काफी भीड़ इकठ्ठा थी। भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर तेंदुए को मार दिया। मृतक छात्र के परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वन विभाग पिछले कई दिनों से इसे काबू करने में लगा हुआ था। हमले करना जंगली जीवों का प्राकृतिक स्वभाव है। ग्रामीणों को स्वयं भी सतर्कता बरतनी होगी।source https://www.bhaskar.com

तेंदुए की खोज में गन्ने की खेत की जुताई करते ग्रामीण।



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I