Featured Posts

Breaking

Friday, 24 January 2020

स्पेशल नक्सल ऑपरेशन के लिए तैयार हो रहे उप्र पुलिस के 100 सिपाही

स्पेशल नक्सल ऑपरेशन के लिए तैयार हो रहे उप्र पुलिस के 100 सिपाही 

प्रशिक्षण दे रहे सीआरपीएफ जवान

 उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में पुलिस ने अपने जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग देने की शुरूआत की है। इसके तहत 2019 बैच के 200 जवानों को सीआरपीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन की बारीकियां सिखा रहे हैं। 

16 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों ने लैंडमाइंस ब्लास्ट कर पीएसी के एक ट्रक को उड़ा दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। चंदौली के अलावा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व मिर्जापुर जिला भी नक्सल प्रभावित हैं।



चंदौली जिले का नौगढ़ इलाका उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में एक है। करीब एक दशक से यहां पुलिस जवानों को नक्सलियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया गया। 

सीआरपीएफ के जवान ही नक्सलियों पर नजर रखते थे। लेकिन एसपी हेमंत कुटियाल ने अपने महकमे के सिपाहियों को भी स्पेशल ट्रेनिंग देने की शुरूआत कराई है। 45 दिनों तक सीआरपीएफ के जवान सिपाहियों को स्पेशल ट्रेनिंग देंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर इस यूनिट का इस्तेमाल एंटी नक्सल ऑपरेशन में किया जा सके।

नौगढ़ में चलाए जा रहे इस ट्रेनिंग सेंटर में पहले बैच में कुल 100 जवानों को रखा गया है। इसके बाद अगले बैच को शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया जवानों को नक्सली घटनाओं से निपटने के साथ दंगा और विपरीत परिस्थितियों में कैसे हालत पर काबू पाया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है। ये जवान अभी रंगरूट हैं और इनमें सीखने की ललक भी है। यह प्रशिक्षण इनके ड्यूटी के दौरान काम आएगा और यह अपने कर्तव्य को अच्छी तरह निभा पाएंगे।

स्पेशल नक्सल ऑपरेशन के लिए तैयार हो रहे उप्र पुलिस के 100 सिपाही
जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन की बारीकियां सिखाते सीएआरपीएफ जवान।

source https://www.bhaskar.com 

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I