Featured Posts

Breaking

Tuesday, 17 December 2019

तापसी पन्नू की मर्डर मिस्ट्री 'हसीन दिलरुबा' का पोस्टर रिलीज

तापसी पन्नू की मर्डर मिस्ट्री 'हसीन दिलरुबा' का पोस्टर रिलीज, 

बिखरे हुए खून पर नजर आए पैर
तापसी पन्नू की मर्डर मिस्ट्री 'हसीन दिलरुबा' का पोस्टर रिलीज
तापसी पन्नू साल 2020 में कई बड़ी फिल्मों के साथ धमाका करने तैयार हैं। तापसी ने अपनी नई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का फर्स्ट लुक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें जमीन पर खून बिखरा हुआ नजर आ रहा है और उस पर चलते हुए दो पैर और चाकू नजर आ रहे हैं। साथ ही एक किताब भी दिखाई दे रही है जिसके कवर पेज पर वहशी लिखा हुआ है।यह फिल्म 18 सितम्बर 2020 को रिलीज होगा।

हसीन दिलरुबा की दुनिया में कदम : पोस्ट में तापसी ने लिखा है- "मैं शायदबुरी हो सकती हूं, लेकिन यहां पर मैं उतनी ही अच्छी हूं। हसीन दिलरुबा की दुनिया में कदम रख रही हूं। आपसे मिलवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। आ रही हूं 18 सितंबर 2020 को।" फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। डायरेक्शन विनिल मैथ्यू ने किया है। जबकि प्रोडक्शन आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, कनिका ढिल्लन और अमित त्रिवेदी कर रहे हैं।

एक दिन पहले शेयर किया थप्पड़ का लुक : इसके पहले तापसी नेअनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'थप्पड़' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। तापसी पन्नू स्टारर यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।
source https://www.bhaskar.com
first look Poster release of vikrant massey Taapsee Pannu's murder mystery 'Haseen Dilruba', legs seen on scattered blood



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I