Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 December 2019

'छपाक' में तेजाब की जलन से गूंजती चीखों ने दहलाया दिल

'छपाक' में तेजाब की जलन से गूंजती चीखों ने दहलाया दिल

उठा सवाल- एसिड मिलता ही नहीं तो फिकता भी नहीं !
'छपाक' में तेजाब की जलन से गूंजती चीखों ने दहलाया दिल,
दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती के किरदार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दीपिका का अब तक का सबसे अलग अंदाज सामने आया है। उन्होंने एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है।


डायलॉग में दिखाया सर्वाइवर्स का दर्द :
2.20 मिनट केट्रेलर में कई शानदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं जिनमें से एक है- कितना अच्छा होता अगर एसिड बिकता ही नहीं, बिकता नहीं तो फिकता भी नहीं। फिल्म में विक्रांत मैसीभी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्मएसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
Deepika padukone was seen showing the struggle in 'Chhapak' - how good the acid would not have been if it had not been sold


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I