Featured Posts

Breaking

Wednesday, 25 December 2019

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पूछा किस को गिफ्ट चाहिए

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पूछा किस को गिफ्ट चाहिए, 

दीपिका ने मांग लिया तोहफा
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पूछा किस को गिफ्ट चाहिए
बॉलीवुड सेलेब्स पर क्रिसमस का खुमार चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स रेड आउटफिट में अपनी तस्वीर पोस्ट कर फैन्स को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं।कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह रेड सैंटा कैप लगाए हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा-''डरना क्यों जबसैंटा इधर है, किस-किस को गिफ्ट चाहिए।''

कार्तिक से दीपिका ने मांगा गिफ्ट: कार्तिक की इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिखा, ''मुझे! जाके छपाक देखिए''। इस पर कार्तिक ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ''वो तो हमारे लिए गिफ्ट है, उसे देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।''


कार्तिक ने दीपिका को सिखाया था डांस: दीपिका और कार्तिक की अक्सर इंस्टाग्राम पर बातचीत होती रहती है।'पति पत्नी और वो' की रिलीज़ के वक्त भी दीपिका ने कार्तिक से धीमे धीमे गाने पर डांस सिखाने की गुजारिश की थी जिसे पूरा करते हुए कार्तिक उन्हें डांस सिखाने पहुंच गए थे। दोनों का यह डांस वीडियो काफी वायरल हो गया था।source https://www.bhaskar.com
Deepika Padukone wants gift from Kartik Aaryan on Christmas day
Deepika Padukone wants gift from Kartik Aaryan on Christmas day



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I