Featured Posts

Breaking

Tuesday, 24 December 2019

'छपाक' की शूटिंग के दौरान फिर डिप्रेशन में थीं दीपिका

'छपाक' की शूटिंग के दौरान फिर डिप्रेशन में थीं दीपिका, 

बोलीं- सेट पर काउंसलर की जरूरत पड़ती थी
'छपाक' की शूटिंग के दौरान फिर डिप्रेशन में थीं दीपिका
दीपिका पादुकोण की मानें तो डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग के दौरान वे दोबारा डिप्रेशन में आ गई थीं। फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि जब वे इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें सेट पर पूरे समय अपने काउंसलर की जरूरत पड़ती थी।

अनुभव शेयर करते हुए दीपिका ने कहा, "फिल्म के सेट पर मुझे अपने काउंसलर की जरूरत होती थी। मुझे यह महसूस होने लगा था। सोचती थी कि शायद मैं थक गई हूं या बहुत देर तक काम करने की वजह से ऐसा लग रहा है।

लेकिन बाद में स्थिति बदतर हो गई और मैंने 'क्लस्ट्रोफोबिक'महसूस करना शुरू कर दिया। 'क्लस्ट्रोफोबिया'एक तरह का फोबिया होता है जिसमें इंसान खुद को एक छोटे से कमरे में बंद महसूस करता हैं।यह किरदार मेरे लिए भावनात्मक रूप से बहुत कठिन था।

उन दिनों (जब लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक हुआ था) के बारे में सोचना और खुद को भावनात्मक रूप से वहां रखना आसान नहीं था।"

उसी वक्त शादी की तयारी भी चल रही थी

दीपिका ने2018 की शुरुआत में 'छपाक' की तैयारी शुरू कर दी थी। यह वही वक्त था, जब रणवीर सिंह से उनकी शादी की तैयारियां चलरही थीं। वे कहती हैं, "शुरुआत में यह बहुत पेचीदा था और इसमें इमोशन शामिल नहीं था।

जैसे ही हमने तय किया कि हम यह मूवी करने जा रहे हैं तो तुरंत ही प्रोस्थेटिक्स पर काम शुरू कर दिया। क्योंकि फिर अपनी शादी की वजह से मैं उपलब्ध नहीं थी।"

...और मेघना ने कहा यही तो फिल्म है

बकौल दीपिका, "हमने कई लुक टेस्ट किए। मैं अपनी गति में चली जा रही थी। लेकिन जब फाइनल टेस्ट किया तो यह हकीकत में तब्दील हो गया। उस दिन चेहरा सामने आया और मैंने मेघना से कहा कि मुझे अपने जैसा ही महसूस हो रहा है। जवाब में उन्होंने कहा- यही तो फिल्म है।"

लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित फिल्म की कहानी

'छपाक' की कहानी दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है, जिनपर 2005 में एसिड अटैक हुआ था। उस वक्त लक्ष्मी 15 साल की थीं। दीपिका लक्ष्मी से प्रेरित मालती का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी और इसकी टक्कर अजय देवगन स्टारर 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' और रजनीकांत स्टारर 'दरबार' से होगी।source https://www.bhaskar.com






No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I