Featured Posts

Breaking

Sunday, 8 December 2019

फैन की मौत से साउथ सिने जगत में शोक

फैन की मौत से साउथ सिने जगत में शोक

स्थगित हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म की टीजर रिलीज
फैन की मौत से साउथ सिने जगत में शोक
 अगले साल रिलीज होने जा रही सुपस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म 'आला वैकुंठपुर्रामुलू' की टीजर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म टीम ने यह फैसला मशहूर फैन नूर मोहम्मद की मौत के बाद लिया है। इस बात की जानकारी निर्माताओं ने ट्विटर पर शेयर कर दी।

गीता आर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि एक फैन की मौत परिवार के सदस्य को खोने जैसा है। नूर भाई हमारे परिवार की तरह थे। इस दुखद मौके पर किसी भी तरह की घोषणा करना हमें ठीक नहीं लग रहा है। हालांकि टीम ने बाद में जानकारी देने का आश्वासन भी दिया। फिल्म में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े के अलावा सुशांत, निवेथा और तब्बु अहम भूमिका में हैं।
साउथ सिनेमा के मेगा फैन नूर भाई की मौत पर अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इतना हीं नहीं खबरों के अनुसार अल्लू ने नूर के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने का भी वादा किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े के अलावा सुशांत, निवेथा और तब्बु भी अहम भूमिका भी नजर आते हुए आएंगे।source https://www.bhaskar.com





No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I