Featured Posts

Breaking

Wednesday, 18 December 2019

स्लिपर में जिम से निकलीं सारा अली खान, कीचड़ में खड़े होकर पोज देकर किया हैरान

स्लिपर में जिम से निकलीं सारा अली खान, 

कीचड़ में खड़े होकर पोज देकर किया हैरान
स्लिपर में जिम से निकलीं सारा अली खान,
हमेशा कैमरे की नजर में बनी रहने वाली सारा अली खान बांद्रा में जिम लुक में स्पॉट हुईं। उन्होंने ट्रांसपैरेंट टॉप के साथ ब्लैक शार्ट्स पहन रखा था। इस दौरान उन्हें पापराजी ने घेर लिया तो उन्होंने कीचड़ के बीच ही खड़े होकर पोज दे दिया।

खास बात है किसारा बॉलीवुड में आने से पहले खासी मोटी थीं, लेकिन लगातार फिटनेस सेशन्स के बाद उन्होंने एक एक्ट्रेस की तरह टोन्ड बॉडी पाने में सफलता हासिल कर ली है।96 किलोग्राम की सारा ने अपनी मेहनत से 50 किलो तक वजन कम कर लिया है।

मीडिया और फैंस को पॉजीटिव रिस्पॉन्स देने के लिए मशहूर सारा कभी कैमरा पर्सन को निराश नहीं करती हैं। इस बार उन्हें पाइलेट्स क्लासेस के बाहर जिम लुक में पोज देते हुए देखा गया। कईं मौकों पर उन्हे फैंस के साथ सेल्फी लेते और फोटो खिंचवाते देखा जा चुका है। फिलहाल एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ 'कुली नं 1' में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने जा रही 'लव आजकल 2' में नजर आने वाली हैं।

डाइट का खास ध्यान रखतीं हैं सारा

फूडी नेचर की सारा फिटनेस को लेकर खासी चिंतित रहती हैं। जिम के अलावा भी वे अपने डाइट प्लान का ध्यान रखती हैं। सुबह उठकर वे सबसे पहले गर्म पानी पीती हैं, इसके बाद वे इडली, अंडे, और ब्रेड टोस्ट का नाश्ता करती हैं। खाने की शौकीन सारा को घर का खाना ही भाता है। उनके लंच में चपाती, दाल, सलाद, फल और सब्जियां शामिल होती हैं।

स्टार होने के बावजूद सारा सादा खाना पसंद करती हैं। डिनर में उनकी प्लेट में चपाती और हरी सब्जियां मौजूद होती हैं। इसके अलावा अपने जिम रुटीन को ध्यान में रखकर एक्ट्रेस फल और ओट्स के साथ एक कटोरी मुसली खाती हैं। वर्कआउट के बाद उन्हें तोफू, सलाद और प्रोटीन शेक पसंद है।source https://www.bhaskar.com





No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I