Featured Posts

Breaking

Tuesday, 31 December 2019

दीपिका के सामने अजय, तो आमिर को टक्कर देंगे अक्षय;

दीपिका के सामने अजय, तो आमिर को टक्कर देंगे अक्षय; 
बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये बड़ी फिल्में

दीपिका के सामने अजय, तो आमिर को टक्कर देंगे अक्षय;
पिछलेसाल की तरह 2020 भी बड़ी फिल्मों से गुलजार रहने वाला है। इस साल कई बड़ी फिल्में एक ही डेट पर क्लैश कर सकती हैं। जनवरी के दूसरे हफ्ते मेंही दीपिका पादुकोण और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में 'छपाक' और 'तानाजी' रिलीजहो रहीं हैं। दमदार शुरुआत के साथ ही साल का अंत भी बड़ी फिल्मों के साथ होने की संभावना है। क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड के दो मेगास्टार आमिर खान और अक्षय कुमार थियेटर्स में टकराएंगे। वहीं ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की 'राधे' अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' से टकराएगी।

कुल मिलाकर दर्शकों का यह साल भी भरपूर मनोरंजन के साथ गुजरेगा। एक ही साथ कई बड़ी फिल्में रिलीज होने सेबडे़ सितारों और फिल्ममेकर्स के सामने अच्छे प्रदर्शन की चुनौती रहेगी। फिल्मों के टकराने के चलते सिंगल स्क्रीन डिस्ट्रिब्यूटर्स भी खासे चिंतित रहेंगे।source https://www.bhaskar..com

Ajay in front of Deepika, Akshay will compete Aamir; These big movies will collide at the box office



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I