Featured Posts

Breaking

Tuesday, 10 December 2019

'बैंड बाजा बारात' के 9 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह

'बैंड बाजा बारात' के 9 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह

'बैंड बाजा बारात' के 9 साल पूरे होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह
 रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का एंट्री सीन शेयर किया है। इस पोस्ट में रणवीर ने लिखा है- "यह सब एक सपना था। उस दिन के 9 साल पूरे हो गए। अगर आप जानते हैं तो आप वाकईजानते हैं।" रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की यह फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज हुई थी।

तमिल-तेलुगु में बने थे रीमेक : रणवीर अनुष्का की फिल्मबैंड बाजा बारात का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था। फिल्म ने करीब 51.42 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद इस फिल्म का तमिल रीमेक 2014 में 'अहा कल्याणम', तेलुगु रीमेक 2013 में 'जबरदस्त' नाम से बनाई गई थी।
ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स : बात अगर रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे इन दिनों क्रिकेट वर्ल्डकप की जीत पर बन रही फिल्म '83' और 'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग कर रहे हैं। 83 में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी जो फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल निभाती नजर आएंगी।रणवीर के अलावासुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल भी होंगे।source https://www.bhaskar.com
Ranveer Singh became emotional after the completion of 9 years of his debut film 'Band Baaja Baaraat'



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I