Featured Posts

Breaking

Thursday, 12 December 2019

वरुण धवन ने शेयर किया स्ट्रीट डांसर थ्रीडी का फर्स्ट पोस्टर, 18 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

वरुण धवन ने शेयर किया स्ट्रीट डांसर थ्रीडी का फर्स्ट पोस्टर, 18 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

वरुण धवन ने शेयर किया स्ट्रीट डांसर थ्रीडी का फर्स्ट पोस्टर, 18 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर
अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के लीड एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आया है। एक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर जारी किया। फोटो में वरुण ब्लैक हुडेड जैकेट में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि यह साल 2013 में आई फिल्म 'एबीसीडी' सीरीज की तीसरी फिल्म है।

वरुण फर्स्ट लुक के साथ ही फैंस को ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी। यह ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। उन्होंने लिखा कि अब केवल सात रातें बाकी। खास बात है कि इस फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान जारी करेंगे। यह 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही 'दबंग 3' के साथ थियेटर्स में भी दिखाया जाएगा

स्ट्रीट डांसर थ्रीडी भारत की सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म: मेकर्स

मेकर्स के अनुसार सुपरहिट फिल्म 'एबीसीडी' फ्रेंचाइज की यह तीसरी फिल्म भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म में तमाम तरह की डांस तकनीकों को शामिल किया गया है। रेमो डिसूजा और वरुण धवन की जोड़ी 'एबीसीडी 2' में भी नजर आ चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फिल्म में वरुण धवन के अलावा नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, राघव जुयाल और कैरोलीन वाइल्डे अहम भूमिका में हैं। वरुण और श्रद्धा की डांसिंग जोड़ी इससे पहले 'एबीसीडी 2' में भी दर्शकों के सामने आ चुकी है। गौरतलब है कि फिल्म में श्रद्धा से पहले फिल्म का हिस्सा कैटरीना कैफ थीं, लेकिन 'भारत' की डेट्स के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं, जबकि म्यूजिक गैरी संधू, बादशाह, सचिन जिगर ने दिया है।
source https://www.bhaskar.com
Varun Dhawan shares first poster of Street Dancer 3D, trailer to be released on December 18



No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I