Featured Posts

Breaking

Sunday, 24 November 2019

सुपुर्द-ए-खाक हुईं शौकत कैफी, शोक सभा में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, रेखा और ऋषि कपूर


सुपुर्द-ए-खाक हुईं शौकत कैफी, शोक सभा में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, रेखा और ऋषि कपूर

सुपुर्द-ए-खाक हुईं शौकत कैफी, शोक सभा में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, रेखा और ऋषि कपूर

बॉलुवुड डेस्क. अभिनेत्री शबाना आजमी की मां शौकत कैफी(90) का शुक्रवार शाम जुहू स्थित घर पर निधन हो गया। शनिवार दोपहरउन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अमिताभ बच्चन, रेखा, ऋषि कपूर और तब्बू समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियां परिवार को सांतवना देने पहुंची हस्तियां।
फिल्ममेकर किरण राव, संजय कपूर, नीलिमा आजीम, विंदू दारा सिंह, शंकर महादेवन और अनिल कपूर पत्नी सुनीता के साथ शोक सभा में शामिल हुए। वहीं शुक्रवार को जैसे ही शौकत कैफी के निधन की खबर आई। कुछ सितारे तुरंत परिवार से मिलने पहुंचे। तब्बू, उर्मिला मतोंडकर और बोनी कपूर ने शुक्रवार देर शाम शबाना से मुलाकत करने पहुंचे थे।
जावेद ने दैनिक भास्कर के साथ साझा किए जज्बात
वहीं इस दुखद खड़ी में जावेद अख्तर देश में से बाहर हैं। उन्हें इस वक्त परिवार के पास ना होने का बेहद दुख हैं। वे मुंबई में नहीं, बल्कि अमेरिका में हैं। अपना दर्द बयां करते हुए जावेद ने अमेरिका से ही सास को श्रद्धांजलि दी।
जावेद ने कहा- 'मुझे बेटे से बढ़कर चाहने वाली शौकत जी का इंतकाल मेरे देश में हो गया है और मैं सात समंदर पार लॉस एंजेलिस में हूं। मेरे साथ कितनी विकट स्थिति है कि मैं तो उनको सुपुर्द-ए-खाक किए जाने तक भी नहीं पहुंच पाऊंगा। उनके जाने से मैं बेहद दुखी तो हूं। साथ ही उनको लेकर कई बातें मेरे जेहन में आ रही हैं। मेरी और शबाना की शादी उनके बिना हो ही नहीं पातीं। एक वे ही थीं, जिन्होंने इस मामले में मेरी काफी मदद की थी।'
शौकत आपा के नाम से मशहूर थीं
मशहूर शायर कैफी आजमी की पत्नी को लोग प्यार से शौकत आपा कहकर बुलाते थे। शौकत ने मुज्जफर अली की फिल्म 'उमराव जान', एमएस साथ्यु की 'गरम हवा' और सागर साथाडी की फिल्म 'बाजार' में यादगार भूमिकाएं निभाईं। शौकत आखिरी बार फिल्म 'साथिया' (2002) में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने बुआ का रोल निभाया था। शौकत ने कैफी के साथ मिलकर इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा), प्रोग्रसिव एसोसिएशन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कल्चरल विंग के लिए लम्बे अरसे तक काम किया।







source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I