Featured Posts

Breaking

Sunday, 24 November 2019

तापसी- हीरो के मुकाबले मुझे 5-10% पैसा ही मिलता तो खीझ होती है


 तापसी- हीरो के मुकाबले मुझे 5-10% पैसा ही मिलता तो खीझ होती है

 तापसी- हीरो के मुकाबले मुझे 5-10% पैसा ही मिलता तो खीझ होती है

बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें एक ही फिल्म के लिए लीड एक्टर के मुकाबले बमुश्किल 5-10 प्रतिशत ही पैसा दिया जाता है। वे नेहा धूपिया के रेडियो शो #नोफिल्टरनेहा में पहुंची थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्टर-एक्ट्रेस के बीच फीस को लेकर होने वाला भेदभाव उन्हें परेशान करता है? तो उन्होंने दिया, "बेशक करता है। जब मुझे अपने हीरो की फीस का 5-10 प्रतिशत पैसा ही दिया जाता है तो निश्चिततौर मुझे खीझ होती है।"
'पूरा संघर्ष नियमों को समान करने का है'
तापसी आगे कहती हैं, "बॉक्स ऑफिस पर सफलता यह सुनिश्चित करेगी कि अगली फिल्म के लिए मुझे ज्यादा भुगतान किया जाए, जो धीरे-धीरे इस अंतर को बराबर करने की ओर बढ़ रहा है। बहुत ही अनुचित नियम हैं। सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं, हो सकता है कि दूसरी इंडस्ट्रीज में भी यही हाल हो। चूंकि हम यहां हैं, इसलिए हमने ज्यादा देखा है। लेकिन नियम हर जगह के अलग होते हैं और पूरी लड़ाई इसी की है। इसी का संघर्ष चल रहा है। लिंग समानता का पूरा मुद्दा यह है कि नियम समान बनाए जाएं। हम उनसे ज्यादा की मांग नहीं कर रहे हैं, बराबरी मांग रहे हैं।"




source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I