'मलंग' के सेट पर दिशा और आदित्य, गोआ की सड़कों पर बाइक चलाते आए नजर
बॉलीवुड डेस्क. आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी इन दि
नों मोहित सूरी की फिल्म मलंग की शूटिंग कर रहे हैं। गोआ में चल रही शूटिंग के दौरान सेट से अपनी एक फोटो आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो फिल्म के किसी डांस सीक्वेंस की लग रही है। इस बीच उनका एक और फोटो वायरल हुआ है जिसमें दोनों कैजुअल्स में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।
वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगीमलंग :मलंग अगले साल2020 में वेलेंटाइन डे पर रिलीजहोगी। फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल केमू भी नजर आएंगे। मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। जबकि प्रोडक्शनभूषण कुमार, कृष्ण कुमार,लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणकर रहे हैं।
बर्थडे पर भी किया काम : 16 नवंबर को आदित्य रॉय कपूर ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया है। लेकिन अपने बर्थडे के लिए भी उन्होंने शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया, बल्कि वे गोआ में ही रहे। मोहित के साथ आदित्य की यह दूसरी फिल्म है। इसके पहले यह जोड़ी आशिकी 2 में काम कर चुकी है
source https://www.bhaskar.com
No comments:
Post a Comment