Featured Posts

Breaking

Thursday, 14 November 2019

अक्षय कुमार ने शेयर लिए 'गुड न्यूज' के पोस्टर, फिल्म को बताया साल का सबसे बड़ा गुफ-अप ड्रामा

अक्षय कुमार ने शेयर लिए 'गुड न्यूज' के पोस्टर, फिल्म को बताया साल का सबसे बड़ा गुफ-अप ड्रामा

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के पोस्टर सामने आ गए हैं। सुपरस्टार ने ट्विटर पर अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं। इनमें से एक में वे दो बेबी बम्प्स के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "क्रिसमस के इस सीजन में कुछ गुड न्यूज फैलाएंगे। साल के अपकमिंग सबसे बड़े गुफ-अप के लिए बने रहिए साथ।"
फिल्म के अन्य पोस्टर्स में से एक में दिलजीत दोसांझ अक्षय कुमार की तरह ही पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरे में अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं।
## ##
फिल्म में अक्षय और करीना ऐसे विवाहित जोड़े की भूमिका में दिखेंगे, जो बच्चे के लिए प्रयास करता है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म से राज मेहता बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।


\'गुड न्यूज\' के पोस्टर में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी।
Good News: Akshay Kumar Revea



source https://www.Bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I