Featured Posts

Breaking

Saturday, 9 November 2019

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दोस्त की शादी में शामिल होने निकले थे

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, दोस्त की शादी में शामिल होने निकले थे
मेरठ. जिले के सरधना इलाके में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे मेंपांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकरक्रेन की मदद से कार को सीधा कर युवकों को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात सरधना के नानू मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि कार में सवार पांचों युवक अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगरके जानसठ जा रहे थे।
परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पांचों युवक नोएडा स्थित लूमैक्स कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार को शादी में जाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। जल्दी पहुंचने के लिए उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग को चुना जहां पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई।





हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I