Featured Posts

Breaking

Sunday, 17 November 2019

जब भी तनाव होता है, मैं बस फ्लाइट बुक करती हूं और ट्रेवल करने निकल जाती हूं: अदा खान

जब भी तनाव होता है, मैं बस फ्लाइट बुक करती हूं और ट्रेवल करने निकल जाती हूं: अदा खान

टीवी डेस्क. नागिन फेम अदा खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पिछले कई सालों से जुड़ी हैं हालांकि उनका कहना है की वे इस इंडस्ट्री के बाहर के दोस्तों के साथ अपना खाली समय बिताना पसंद करती हैं। हाल ही में उन्होंनेदैनिक भास्कर से बातचीत की।
अदा ने कहा, “मैं हमेशा से थोड़ी रिजर्व्ड और इंट्रोवर्ट लड़की रही हूं। मैं उन लोगों के लिए ओपन हूं जो पर्सनल लेवल से मेरे बहुत करीब हैं। मुझे पार्टी करना बिलकुल पसंद नहीं है, मैं कभी पार्टी पर्सन नहीं रही हूं। मैं अपना समय अपने करीबी दोस्तों या ऐसे लोगों के साथ बिताती हूं जो इंडस्ट्री से कनेक्टेड नहीं हैं। जिन अभिनेताओं के साथ आप काम करते हैं वे आपके मित्र बन जाते हैं और कभी-कभी कुछ ऐसी फ्रेंडशिप लंबे समय तक चलती है। हालांकि मैं अपने नॉन-इंडस्ट्री फ्रेंड्स के साथ रहना ज्यादा पसंद करती हूं, जो मुझे जानते हैं और मुझे किसी भी चीज के लिए जज नहीं करेंगे।"
इसके अलावा, अभिनेत्री खुद के साथ समय बिताना भी पसंद करती हैं। इस बारे में अदा बताती हैं, “यह सब मेरे मूड पर निर्भर करता है। कभी-कभी मैं पढ़ती हूं, कभी-कभी मैं एक वेब सीरीज देखना पसंद करती हूं और कभी-कभी मैं अकेले ट्रेवल करती हूं। मैं अपनी खुद की कंपनी का आनंद लेती हूं और जब आप ऐसा करना शुरू करते हैं, तो आपको किसी की जरूरत नहीं है। जब भी मुझे बहुत तनाव होता है, मैं बस एक फ्लाइट बुक करती हूं और कहीं ट्रेवल करने निकल जाती हूं। अपनी जिन्दगी को जी भर के जीती हूं।"
अदा खान को अपने घर की देखभाल करना भी बहुत पसंद है। इस बारे में वो बताती हैं, “मुझे पता है कि घर में क्या हो रहा है। जैसा कि मैं घर में अकेली बेटी हूं, जैसे सभी बेटियां करती हैं, मैं सुनिश्चित करती हूं कि घर पर सब सही तरीके से हो। मेरी मां अब नहीं हैं और मैं हमेशा उनकी इस घर में उपस्थिति को महसूस करती हूं। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।"





source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I