Featured Posts

Breaking

Sunday, 10 November 2019

दूसरे दिन 'बाला' की कमाई में 60 फीसदी का इजाफा, अब तक का कलेक्शन 25 करोड़ रुपए हुआ

दूसरे दिन 'बाला' की कमाई में 60 फीसदी का इजाफा, अब तक का कलेक्शन 25 करोड़ रुपए हुआ
बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडणेकर स्टारर 'बाला' को दूसरे दिन जबर्दस्त ग्रोथ मिली। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने करीब 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो शुक्रवार के मुकाबले लगभग 60 फीसदी ज्यादा है। यह उस स्थिति में है, जबकि अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते देश के कई शहरों में सिनेमा हॉल बंद रहे थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिन का कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनर
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की पिछली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तरह ही शुरुआत की है। पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से यह आयुष्मान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल' ने पहले दिन 9.43 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि 'बाला' का ओपनिंग डे कलेक्शन 9.50-9.75 करोड़ रुपए रहा।
वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपए कमाए और 'ड्रीम गर्ल' का फर्स्ट डे कलेक्शन 10.05 करोड़ रुपए था।






source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I