Featured Posts

Breaking

Saturday, 30 November 2019

विद्युत ने की खूब मेहनत, लेकिन हिट फार्मूले के बावजूद फीकी है 'कमांडो 3' की कहानी

विद्युत ने की खूब मेहनत, लेकिन हिट फार्मूले के बावजूद फीकी है 'कमांडो 3' की कहानी

विद्युत ने की खूब मेहनत, लेकिन हिट फार्मूले के बावजूद फीकी है 'कमांडो 3' की कहानी
रेटिंग2.5/5
स्टारकास्टविद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर, राजेश तेलंग, सुमित ठाकुर और गुलशन देवैया
निर्देशकआदित्य दत्त
निर्माताविपुल अमृतलाल शाह
म्यूजिकमनन शाह, विक्रम मोन्त्रोसे
जोनरएक्शन थ्रिलर
अवधि133 मिनट
बॉलीवुड डेस्क.कोई कहानी-कंसेप्ट-आइडिया सफल हो जाए तो बॉलीवुड तब तक उसका पीछा नहीं छोड़ता, जब तक उसे पूरा निचोड न लियाजाए। आतंकवाद-देशभक्ति और बहादुरी का फॉर्मूला हरदम हिट रहता है, ऐसे में 'कमांडो' इसी विचार-कथा के साथ सामने आई और इस फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों रिलीज(‘कमांडो’, ‘कमांडो-2’) हिट भी रहीं। जाहिर है कि तीसरी कड़ी आनी ही थी।





source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I