Featured Posts

Breaking

Sunday, 17 November 2019

फिल्म के एक सीन पर ही 20 से 90 करोड़ रुपए तक हो रहे खर्च, ट्रिपलआर में 40 करोड़ का सीन


फिल्म के एक सीन पर ही 20 से 90 करोड़ रुपए तक हो रहे खर्च, फिल्म के एक सीन पर ही 20 से 90 करोड़ रुपए तक हो रहे खर्च, ट्रिपलआर में 40 करोड़ का सीन


मुंबई (मनीषा भल्ला).अगले साल आने वाली कुछ फिल्मों से बॉलीवुड इतिहास बनाने जा रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इसी तरह रितिक रोशन और प्रभास की रामायण, 1857 के विद्रोह पर बन रही फिल्म ममंगम, महावीर योद्धा कर्ण पर महावीर कर्ण, यशराज फिल्मस की पृथ्वीराज जैसी फिल्में खर्च के मामले में बीते वक्त के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने जा रही हैं।

यह तो पूरी फिल्में हैं, लेकिन अब बॉलीवुड उस मुक़ाम पर है जहां फिल्मों में किसी एक सीन के लिए 20 से 90 करोड़ रुपए तक खर्च किए गए हैं। फिल्म साहो में प्रभास ने जिस एक्शन सीन में 37 कारें और 5 ट्रक तोड़े अकेले उस सीन पर 90 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। तीन बड़े स्टार अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी में बन रही ट्रिपल आर फिल्म भी अगले साल की टॉप महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपए है। इतिहास की कहानी पर बन रही इस फिल्म के सिर्फ एक एंट्री सीन में 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रोबोट फिल्म के सीक्वल 2.0 का क्लाइमेक्स कौन भूल सकता है। अक्षय कुमार और रजनीकांत की लड़ाई के इस सीन पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। भारत में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के हालांकि कई स्टूडियो हैं। लेकिन अग्रणी तौर पर दो के ही नाम लिए जा सकते हैं। प्राइम फोकस और रेड चिल्ली। जहां हॉलीवुड की फिल्मों का काम भी होता है। खासकर हॉलीवुड की फिल्मों में वीएफएक्स के काम के लिए प्राइम फोकस इंडिया मशहूर है।

फिल्म प्रोडयूसर आनंद पंडित कहते हैं कि उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म टोटल धमाल का कुल बजट 108 करोड़ रुपए था, पूरी फिल्म मुंबई में शूट हुई, लेकिन उसमें कुछ सीन आबूधाबी और लंदन के थे। फिल्म देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह सीन मुंबई में शूट हुए थे। कुल 108 करोड़ में से 22 करोड़ रुपए सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स पर खर्च किए गए थे।

125 करोड़ रुपए की लागत की फिल्म राॅ-वन अपने वीएफएक्स और कॉस्टयूम की वजह से महंगी थी। फिल्म में एक करोड़ रुपए केवल शाहरुख खान के कॉस्टयूम पर ही खर्च हुए थे। बाहुबली-2 के क्लाइमेक्स में 30 करोड़ रुपए खर्च हुए।

भारत में वीएफएक्स के लिए चर्चित 70 फीसदी फिल्मों में तकनीक का कमाल दिखाने वाले प्राइम फोकस इंडिया के बिज़नेस हेड नीरज सांघिया बताते हैं कि बीते दस सालों में वीएफएक्स की इंडस्ट्री ने 300 फीसदी तरक्की की है। भारत में इसका सालाना कारोबार 300 करोड़ रुपए का है जिसमें हॉलीवुड के लिए भी काम शामिल है।





source https://www.bhaska

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I