Featured Posts

Breaking

Thursday, 7 November 2019

अयोध्या में गूंज रही 'रामधुन', आस्था की डगर पर निकले 15 लाख श्रद्धालु, 100 कंपनी फोर्स की और डिमांड

अयोध्या में गूंज रही 'रामधुन', आस्था की डगर पर निकले 15 लाख श्रद्धालु, 100 कंपनी फोर्स की और डिमांड
अयोध्या.राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले अपना निर्णय दे सकता है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर अयोध्या व आसपास के जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स का पहुंचना जारी है। दीपोत्सव पर जहां 47 कंपनी फोर्स अयोध्या में मुस्तैद थी, 100 कंपनी फोर्स की और डिमांड की गई है। वहीं अब इनकी संख्या 150 पहुंचने की उम्मीद है। इन सबसे बेखबरधार्मिक नगरी अयोध्या रामधुन 'श्रीसीताराम व जय श्रीराम' से गुंजायमान है। डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि, गुरुवार सुबह 9.47 मिनट पर पंचकोसी (16 किमी) परिक्रमा शुरू हुई, जिसमें तकरीबन 15 लाख श्रद्धालु आस्था की डगर पर चल रहे हैं। बीते तीनदिनों में 28 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। मालूम हो कि, अयोध्या में धारा 144 लागू है।
उत्साह में श्रद्धालु, बोले- अब दूर होगी बाधा
सुल्तानपुर निवासी संतोष पांच कोसी परिक्रमा करने के लिए पहुंचे हैं। वे कहते हैं कि, राम हमारे अराध्य हैं। अब लगता है कि, राम मंदिर निर्माण की बाधाएं दूर होने वाली हैं। संतोष के साथ आए महावीर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला जिसके हिस्से में आए, देश की एकता पर असर नहीं पड़ना चाहिए। अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा है। धारा 144 भी लागू है, लेकिन इसका परिक्रमा या मेले पर कोई असर नहीं है। फैसले को लेकर हम सभी उत्साहित हैं।
एक संदेश पर सील हो जाएगी सीमा
अयोध्या जिले कोचार जोन रेड जोन, येलो, ग्रीन और ब्लू जोन में बांट दिया गया है। इनमें 48 सेक्टर और इतने ही सब सेक्टर बनाए गए हैं। जिले के बाहर की परिधि को ब्लू जोन तो उसके भीतर का क्षेत्र ग्रीन जोन में है। येलो जोन राम नगरी अयोध्या है तो रेड जोन विवादित परिसर वाला क्षेत्र है। फैसले के मद्देनजर अब तक तीन हजार लोगों को पाबंद किया जा चुका है।
16000 वॉलियंटर्स रख रहे सोशल मीडिया पर नजर
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स कोशहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 150 से ज्यादा स्कूलों में ठहराया गया है। साथ ही 100 कंपनी पीएसी व फोर्स की डिमांड की गई है। यहां सुरक्षा का ऐसा ताना बना बुना गया है कि, एक संदेश पर पूरे जिले को सील कर दिया जाएगा। बगैर प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति अयोध्या के भीतर दाखिल नहीं हो सकेगा।अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार या किसी भी सम्प्रदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट का प्रसार पर नजर रखने के लिए जिले के 1600 स्थानों पर 16 हजार वॉलियंटिर्स को निगरानी के लिए तैनात किया है। वहीं, पड़ोसी जिले आंबेडकर नगर में विभिन्न कॉलेजों में आठ अस्थायी जेल बनाए गए हैं।


पंचकोसी परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु।


source https://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

आप  https://www.muchtoknow.in   पर जाकर सभी समाचार देख तथा पढ़ सकते हैं I